मिसाल न्यूज़
रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने आज प्रदेश की नव चयनित आईएएस श्रद्धा शुक्ला का सम्मान किया। समारोह के मुख्य अतिथि शंकराचार्य आश्रम के इंदु भवानंद महाराज तथा विशेष अतिथि आलोक शुक्ला (सेवानिवृत प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन) थे।
समारोह तुलसी मानस भवन संजय नगर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत शुक्ला एवं दिनेश मिश्र सहित समाज के अन्य पदाधिकारी व युवाजन उपस्थित रहे।सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता संजय तिवारी ने आज के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में श्रद्धा शुक्ला को आशीर्वाद देते हुए इंदु भावानंद महाराज ने कहा कि आज केवल श्रद्धा का ही नहीं बल्कि विद्या एवं समाज का भी सम्मान किया जा रहा है। डा. अलोक शुक्ला ने श्रद्धा से कलेक्टर रहते हुए सदैव न्याय करने को कहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि बतौर आए श्रद्धा के पिता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भावूक होते हुए कहा कि आज इस आयोजन में जिस तरह समाज के लोग आशीर्वाद देने आए हुए हैं, उससे बड़े गौरव की बात और क्या हो सकती है। श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि मैं चाहती हूं कि भविष्य में ऐसे काम करते रहूं जिससे हमारा समाज एवं प्रदेश दोनों गौरावान्वित हों। मंच का संचालन राजेश त्रिपाठी ने किया ।
इस अवसर पर डी.एस. परोहा, मित्रेस दुबे, संगमलाल त्रिपाठी, राजेंद्र शर्मा, राममूर्ति तिवारी, शिवशंकर तिवारी, लक्षमण मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, कैलाश तिवारी , प्रेमशंकर तिवारी, दयाशंकर पांडे, क्षमा पांडे, वैद्यनाथ मिश्र, आनंद पांडे, निशाकांत पांडे, सी पी शुक्ला, अंकुश शुक्ला, रामबदन शुक्ला, स्वतंत्र शुक्ला, यश शुक्ला, शिवमूर्ति तिवारी, धन्नू शर्मा, विजय शर्मा, राजू तिवारी, वी के मिश्रा, ओ.पी. मिश्रा, विनोद उपाध्याय, अजीत पाठक, अवनीश पाठक, अनिरुद्ध दुबे, अशोक तिवारी, कपिल ओझा,दीपक पांडे, प्रमोद गौतम, प्रमोद शुक्ला, कुसुम त्रिपाठी, संगीता दुबे, अपर्णा तिवारी, प्रकृति शुक्ला, देवज्ञानी दुबे, शुशुम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।