कलेक्ट्रेट, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी 27 को हड़ताल पर

मिसाल न्यूज़

रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एवं फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी एवं जिला संयोजक उमेश मुदलियार ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्य कर्मचारियों की चार सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर 27 सितंबर को राज्य के लाखों कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे l राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट, सिंचाई, शिक्षा, पी एच ई, संस्कृति, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, लोकनिर्माण, सहित विभिन्न कार्यालयों मे पहुंचकर कर्मचारियों को हड़ताल के लिए आवेदन भरवाया गया l सभी ने हड़ताल को सफल बनाए जाने का निर्णय लिया l

कर्मचारी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने आगे बताया कि फेडरेशन मांगों को लेकर आंदोलनरत है। तीन चरणों के आंदोलन के पश्चात् भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगो को पूरा नहीं किया है जिसके कारण फेडरेशन से जुड़े संगठनों के लाखों कर्मचारी एकदिवीय हड़ताल में शामिल होंगे l उसके पश्चात् भी मांगें पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे l सभी जिलों के सरकारी कर्मचारी हड़ताल को सफल बनाने संकल्प ले चुके हैं l

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगें हैं- भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिले, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्तों की एरियर्स राशि दी जाए, चार स्तरीय वेतनमान दिया जाए, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए , अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन दिया जाए l

विभिन्न विभागों के संपर्क कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर तिवारी, पंकज पाण्डेय, उमेश मुदलियार, रामचंद्र तांडी, जवाहर यादव, फारूक कादरी, मो. फिरोज, मुक्तेश्वर, तिलक यादव, नरेश वाढ़ेर, डी एस एन राव, जुबैर रशीद, हरीश परमाले, के के चौधरी, नारायण मजूमदार, पोषण देवांगन एवं प्रदीप साहू शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *