रायपुर। रायपुर महापौर पद की टिकट हेतु प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती प्रीति उपाध्याय शुक्ला का दावा सामने आया है। श्रीमती शुक्ला ने आज रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे को महापौर पद हेतु आवेदन देकर अपनी दावेदारी पेश की। श्रीमती प्रीति शुक्ला ने बताया कि टिकट को लेकर वे आशान्वित हैं और रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों का उन्होंने दौरा शुरु कर दिया है।