मीनल चौबे के पक्ष में मुख्यमंत्री का जन आशीर्वाद रोड शो… रायपुर को मेट्रो शहर बनाने का वादा…

मिसाल न्यूज़

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए जन समर्थन और आशीर्वाद मांगने जन आशीर्वाद यात्रा रोड शो में शामिल हुए। रैली के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि रायपुर को देश के मेट्रो शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत भनपुरी चौक पहुंचे। जहां से मुख्यमंत्री साय. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सांसद और चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, चुनाव सहसंचालक व विधायक राजेश मूणत, विधायकगण सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे, सहित अन्य भाजपा नेता प्रचार रथ में सवार होकर रवाना हुए। जगह जगह प्रचार गाड़ी पर पुष्प वर्षा, आतिशबाजी मुख्यमंत्री विष्णुदेव और मीनल चौबे का मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान कुछ स्थानों पर बुलडोजर से भी स्वागत किया गया। जन आशीर्वाद रैली की अगुवाई युवा मोर्चा के साथियों द्वारा बाइक रैली के साथ की गई। उसके बाद प्रचार की साउंड गाड़ियां और फिर बीच में मुख्यमंत्री और प्रत्याशी का प्रचार रथ था।

जन आशीर्वाद यात्रा रैली के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ न सिर्फ हम छत्तीसगढ़वासियों का अपितु भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों का प्रदेश है। उनका स्वप्न था कि छत्तीसगढ़ को देश के उत्कृष्ट राज्यों में शामिल करना। प्रदेश के सर्वांगीण विकास जैसे अधोसंरचना , शिक्षा , स्वास्थ्य बेहतर जीवन शैली, आधुनिकीकरण जैसी विभिन्न सुविधाओं से संपन्न प्रदेश का निर्माण अटल जी का स्वप्न था। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी का मुख्य स्लोगन है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। रायपुर नगर निगम को लेकर भी हमारा लक्ष्य है देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निगम में शुमार करना। निश्चित ही हम रायपुर शहर को देश के मेट्रो शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रहे हैं। हमने सदैव जनता से किए वादे सिरे से पूरे किए हैं। चाहे बात महतारी वंदन योजना की हो , किसानों को बोनस देने  हो या गरीब के सर पर पक्की छत का सपना पूरा करने की हो। अपने वादों को पूरा करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमने प्रदेश के धर्म प्रेमियों को हम रामलला दर्शन योजना के माध्यम से हजारों प्रदेशवासियों को निशुल्क अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर का दर्शन करवाया । मुख्यमंत्री नेे कहा- आप रायपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे और भाजपा पार्षदों को जीत का आशीर्वाद दीजिए और रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर छोड़िए। हम रायपुर निगम को नए सिरे से संवारेंगे और जन सुविधाओं को तरस रही रायपुर निगम की जनता को उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है ।

मीनल के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम

को उत्कृष्ट स्वरुप देंगे- बृजमोहन

रायपुर सांसद और नगर निगम रायपुर चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल भी आज जन आशीर्वाद रैली में जनता से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे और पार्षदों के पक्ष में मतदान स्वरूप आशीर्वाद की अपील है। आप सभी ने दशकों तक मुझे अपरिमिति प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद दिया। मुझे लगातार रायपुर का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया। आज आप सभी से हमारा वादा है कि मीनल चौबे के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम को देश की उत्कृष्ट नगर निगम बना कर रहेंगे।

जनता का हम पर विश्वास, काम

करके दिखाएंगे- राजेश मूणत

रायपुर पश्चिम विधायक और चुनाव सहसंचालक राजेश मूणत ने कहा विश्वास दोनों तरफ है। जनता साथ देगी हमें विश्वास है और हम काम करके दिखाएंगे जनता को विश्वास है। इसी विश्वास के साथ जनता ने विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया। उनका यही विश्वास नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के साथ रहेगा।

जनता के हक की लड़ाई

लड़ रहे- मीनल चौबे

जन आशीर्वाद रैली के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ जीत हार तक सीमित नहीं। हम जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। नगर निगम रायपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का निवारण करना हमारी प्राथमिकताओं में है। दोषियों की जांच भी की जाएगी और जनता को उनका हक सुविधाओं के माध्यम से दिलाना हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *