‘13’ को ‘…… देख लिही’ दिलेश

मिसाल न्यूज़

धीरे-धीरे ही सही हीरो दिलेश साहू ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपनी ज़मीन तैयार कर ली है। 13 मई उनके जीवन का महत्वपूर्ण दिन होगा। 13 को उनके व्दारा अभिनीत छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चल हट कोनो देख लिही’ प्रदर्शित होने जा रही है, जिसे जाने-माने डायरेक्टर सतीश जैन ने निर्देशित किया है।

‘चल हट कोनो…’ की रिलीज़िंग को गिनती के दिन शेष बचे हैं कैसा महसूस हो रहा है? पूछने पर दिलेश कहते हैं- “काफी एक्साइटेड हूं और थोड़ी घबराहट भी है। सतीश जी के साथ काम करने का हर एक्टर का सपना होता है जो कि पूरा हुआ। उनके बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।“ सतीश जी की मौजूदगी में जब पहले दिन कैमरा फेस कर रहे थे कैसा अनुभव रहा? दिलेश कहते हैं- “सच कहूं तो डर लग रहा था। इससे पहले भी मैंने फ़िल्में की हैं, लेकिन सतीश जी जैसा बड़ा नाम जो सामने था। पूरी फ़िल्म मेंकिंग के दौरान मैंने उन्हें कभी आराम करते नहीं देखा। उनका एनर्जी लेवल कमाल का है। उन्होंने जो दिशा दिखाई आगे बढ़ते गया।“ ‘चल हट…’ में किस तरह का किरदार है? इस सवाल पर वे कहते हैं- “रफ टफ। एक ऐसा लड़का जिसकी विधवा मां बेहद साहसी है। मां का आज्ञाकारी बेटा बना हूं। मां का रोल अंजली चौहान जी ने किया है। वे पुरानी कलाकार हैं। उनसे काफ़ी कुछ जानने-सीखने को मिला। अनिकृति चौहान मेरे अपोजिट हैं। इस फ़िल्म में हम दोनों की ट्यूनिंग काफ़ी अच्छी रही।“

ऐसा माना जाता है कि सतीश जी की फ़िल्म में म्यूजिक का ख़ास महत्व होता है? दिलेश कहते हैं- “रिलीज़ हो चुके गानों पर जो कमेन्ट्स आ रहे हैं वह तो आप देख ही रहे हैं। गानों को काफ़ी प्रशंसा मिल रही है। दो गाने छोड़ दें तो बाक़ी सभी डॉसिंग हैं। फ़िल्म के शूट शुरु होने से पहले दो महीने मैं डॉस क्लास गया था। इसके अलावा इस फ़िल्म में जोरदार फाइटिंग सीन हैं जो कि मेरे लिए चैलेंजिंग था। दर्शक फ़िल्म के हर सीन को काफ़ी इंजॉय करेंगे। यह पैसा वसूल फ़िल्म होगी।“

आगे आने वाली फ़िल्मों के बारे में पूछने पर दिलेश बताते हैं- ‘तहीं बनबे मोर दुल्हनिया’ एवं ‘कुरुक्षेत्र’ प्रदर्शन की ओर हैं। ‘जानकी’ निर्माणाधीन है। उसके बाद एन. माही फ़िल्म्स के बैनर तले ‘रामा’ शुरु होगी जिसे बड़े भैया मोहित साहू जी डायरेक्ट करेंगे।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *