मिसाल न्यूज़
पी.व्ही.बी. फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया होगे रे’ का प्रदर्शन 2 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में होने जा रहा है। स्टार कलाकार प्रकाश अवस्थी एक लंबे गेप के बाद इस फ़िल्म में धांसू रोल में नज़र आएंगे। साथ ही हंगामा मचाने आ रही है- भूपेश चौहान एवं सोनाली सहारे की जोड़ी।
इस फ़िल्म के निर्माता हेमंत जैन एवं सुभाष बंसल हैं। निर्देशक शेखर चौहान एवं कार्यकारी निर्देशक नितेश लहरी हैं। निर्देशक शेखर चौहान ने बताया कि ‘मया होगे रे’ लव स्टोरी के साथ फैमिली ड्रामा है। इसमें एक से बढ़कर एक एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। साथ ही ‘मया’ एवं ‘टूरा रिक्शा वाला’ फ़ेम प्रकाश अवस्थी इस फ़िल्म में अहम् किरदार में नज़र आएंगे। एक और हीरो भूपेश चौहान इस फ़िल्म से लॉच होने जा रहे हैं। अन्य प्रमुख कलाकार शिखा चिताम्बरे, लक्की रघुवंशी, योगेश अग्रवाल, पुष्पेंद्र सिंह, सलीम अंसारी, विजय मिश्रा ‘अमित’, दादू साहू, श्रवण राठौर, कुश पटेल, बंटी सिद्धू, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, दीपाली पांडे, स्व. पुष्पांजलि शर्मा एवं सुनील साहू हैं। फ़िल्म की कहानी सलाम ईरानी ने लिखी है। संगीत परवेज़ खान का है। गीतों के लिए आवाज़ें दी हैं- शुभम साहू, वैजयंती यादव एवं करिश्मा खान ने। कोरियोग्राफी विलास राउत एवं संजू तांडी ने की है। एक्शन जॉनसन अरुण का है। मेकअप प्रवीण राजपूत का है। बेक ग्राउंड म्यूज़िक श्रीमंत बारिक का है। कैमरा (डीओपी) जॉनसन अरुण एवं संजय महतो ने सम्हाला है। एडिटिंग नितेश लहरी एवं रतिभान चौहान ने की है।