मिसाल न्यूज़
रायपुर। धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर नगर निगम के पार्षदों ने सौजन्य मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर महापौर एजाज़ ढेबर, विधायक व्दय कुलदीप जुनेजा एवं विकास उपाध्याय, सभापति प्रमोद दुबे, योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी के कुशलक्षेम की कामना की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में पार्षदगण मनीराम साहू, वारेन साहू, प्रकाश जगत, रितेश त्रिपाठी, घनश्याम, सुंदर जोगी, अमितेश भारद्वाज, श्रीमती निशा देवेंद्र यादव, पुरुषोत्तम बेहरा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।