मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नेगेटिव किरदार के लिए जिस कद काठी के शख़्स की ज़रूरत थी मानो वह अजय पटेल के रूप में मिल चुका है। 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘साथी रे’ में अजय शैतान बल्लू के किरदार में दिखेंगे। अजय बताते हैं- “बल्लू ऐसा किरदार है जो कई तरह के ग़लत धंधों में लिप्त रहता है।”
एक मुलाक़ात के दौरान अजय ने बताया कि “डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने जब ‘साथी रे’ के बल्लू किरदार के लिए संपर्क किया तो लगा कि कोई छोटे-मोटे गुंडे का रोल होगा। जब उन्होंने शार्ट में फ़िल्म की कहानी सुनाई तो समझ आया कि ऐसा डिफ्रेंट किरदार पहली बार मेरे हिस्से में आ रहा है। अवैध शराब का धंधा, जमीनों को हड़पना और अय्याशी में लिप्त रहने वाला किरदार है। ये फ़िल्म कब शुरु होकर कब ख़त्म हुई पता ही नहीं चला। वैसे भी अनुपम जी के बारे में यही माना जाता है कि उनकी फ़िल्म जब शूट पर होती है वातावरण हल्का-फुल्का रहता है। बतौर डायरेक्टर वे अनावश्यक तनाव सिर पर नहीं लेते। आर्टिस्टों को अपने ढंग से काम करने की पूरी छूट देते हैं। 1 तारीख़ को लेकर मैं काफ़ी बैचेन हूं, ‘साथी रे’ के साथ ही मेरी रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों की संख्या 6 पर पहुंच जाएगी। अब तक मेरी ‘ससुराल’, ‘एक और लव स्टोरी’, ‘प्रेम युद्ध’, ‘कुरूक्षेत्र’ एवं ‘मया 3’ फ़िल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं।
अजय की आने वाली फ़िल्में
काली, दुल्हन वही जो पिया मन भाए, सिंदूर, देवा, माटी पुत्र, एवं राधे श्याम