मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के निर्माता, निर्देशक एवं अभिनेता शेखर चौहान ने बताया कि उन्हें महीने भर के भीतर चार अवार्ड मिले हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए शेखर चौहान ने बताया कि हाल ही में मुझे दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड 2022 (मुम्बई), सिल्वर अवॉर्ड विनर बेस्ट डायरेक्टर (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल न्यूयॉर्क 2022), बेस्ट स्क्रीन प्ले अवार्ड छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (पुणे ) एवं डेब्यू फिल्म मेकर अवार्ड (गंगटोक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिक्किम) मिला है। चौहान ने बताया कि मैंने अपने स्ट्रगलिंग टाइम में फ़िल्म मेकिंग विधा सीखी। बहुत सी छतीसगढ़ी फिल्मो में अभिनय के साथ प्रोडक्शन में काम किया, तत्पश्चात फ़िल्म निर्माण की ओर रुख किया। 2016 में मेरी निर्मित पहली छतीसगढ़ी फ़िल्म बेर्रा रिलीज हुई। उसके पश्चात किरिया ,त्रिवेणी एवं मया होगे रे रिलीज़ हुई। मया होगे रे में मैंने अपने सुपुत्र भूपेश चौहान को लॉन्च किया। एक हिंदी एवं छतीसगढ़ी प्रोजेक्ट पर इस समय वर्क चल रहा है।