रायपुर। प्रयागराज में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 97 वीं नेशनल कांफ्रेंस में रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ प्रो डॉ अजय सहाय को उल्लेखनीय समाज सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आईएमए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ सहजानंद सिंह एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ. जयेश लेले के हाथों प्राप्त हुआ। विदित हो कि डॉ सहाय विगत साढ़े तीन दशकों से समाज के कमज़ोर वर्गों, आदिवासी बहुल इलाकों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और पिछड़े ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों एवं जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज को स्वस्थ , स्वच्छ और समृद्ध बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्हें समाज सेवा के लिए पहले भी अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं ।