मिसाल न्यूज़
रायपुर। बेमेतरा जिला एवं पुलिस प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में ६ लोगों की कथित मृत्यु की अफ़वाह फैलायी जा रही है। वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में २ व्यक्तियों का शव पुलिस द्वारा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ग्राम में सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के लापता होने कि सूचना नहीं है। आम जानता से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करें। इस तरह के अफ़वाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।