लोक गायिका आरु साहू का हिन्दी गाना “बनी तेरी जोगन…” 22 मई को आएगा यू ट्यूब पर

मिसाल न्यूज़

रायपुर । बचपन से गायकी का शौक रखने वाली लोक गायिका आरू साहू ने न सिर्फ़ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में अपनी संगीत कला का परचम लहराया है। 22 मई को आरु साहू के स्वयं के यूट्यूब चैनल पर उनका हिंदी सांग “बनी तेरी जोगन…” लॉच हो रहा है। इस गीत को लिखा है इलाहाबाद के सुनील गुप्ता ने। म्यूजिक कंपोज किया है मुम्बई के अंकित सिन्हा ने। गाने का वीडियो फिल्मांकन वेदांता विहार रायपुर में किया गया है। कैमरा, एडिटिंग एवं डायरेक्शन इन तीनों पर संजू तांडी ने कमाल दिखाया है।

नित नये प्रयोग एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आरू साहू को मुम्बई में बोर्न टू शाहीन अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इस अवार्ड समारोह में आरु ने छत्तीसगढ़ के राज गीत “अरपा पैरी के धार…” सुनाकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया था। हिंदी सांग सुनने वालों के दिलों में बहुत कम समय में अपनी जगह बनाने वाली आरु साहू (ओजस्वी) छत्तीसगढ़ी के अलावा हिंदी गानों में भी मजबूत पकड़ रखती हैं। पूर्व में इनके व्दारा गाये हिंदी सांग “ले ले तलाशी…” का व्यूज दस महीनों में 1 करोड़ को पार कर गया। ये अपने आप में एक मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *