रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी की बैठक समाज भवन के कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में कार्यकारिणी के 2 सदस्य रायपुर से बाहर व 1सदस्य स्वास्थ्यगत कारणों से अनुपस्थित रहे। शेष 18 सदस्यों की उपस्थिति रही। अनेक विषयों पर चर्चा हुई। प्रथम बार प्रकाशित होने जा रही वैवाहिक पत्रिका का विमोचन 28 मई को भवन में किये जाने का निर्णय लिया गया। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने 5 लाख रु भवन विस्तार हेतु देने का जो आश्वासन दिया तथा पूर्व में उनके व्दारा जो 15 लाख राशि दी जा चुकी है पर कार्यकरिणी ने उनका आभार व्यक्त किया।
सरयूपारीण ब्राम्हण समाज की वैवाहिक पत्रिका का विमोचन 28 मई को
