● दो जून को सिनेमाघरों में हो रही रिलीज
मिसाल न्यूज़
दिलेश साहू और काजल सोनबेर अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘खाटी मितान कृष्णा अनुज’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें अनिरुद्ध ताम्रकार और दिया वर्मा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। राइटर और डायरेक्टर अनुपम भार्गव ने बताया कि “इस बार हमने अपने दर्शकों के लिए दो दोस्तों की ऐसी कहानी लाई है जो कॉमेडी से भरपूर है। दोनों अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य को लेकर चलते हैं लेकिन कोई दिशा नहीं मिलती। हंसी-मजाक के बीच हादसा हो जाता है जिसमें दोस्ती की असली परीक्षा होती है। दोनों मिलकर कुछ बड़ा करने में कामयाब भी हो जाते हैं।’ प्रोड्यूसर विवेक कंदेले ने बताया कि “हमने हल्की-फुल्की कॉमेडी के बीच दोस्ती के महत्व को बताया है। फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि एक अच्छा संदेश भी देगी। दिलेश साहू, काजल सोनबेर. अनिरूद्ध ताम्रकार, दिया वर्मा के अलावा अमित गोस्वामी, अमन चंद्राकर, अनुपम भार्गव (शर्मा सिंह बघेल) की भी फ़िल्म में अहम् भूमिकाएं हैं। संगीत और बीजीएम मनोहर यादव का है। आवाज दी है मोनिका वर्मा और तोषांत कुमार ने। एडिटिंग और डीआई गौरांग त्रिवेदी ने किया है। वीएफएक्स प्रवीर दास का है। कैमरा राज ठाकुर ने संभाला है। वितरक तरुण सोनी हैं।