मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज मदर टेरेसा वार्ड के बीएसयूपी कॉलोनीवासियों को 87 लाख के सड़क डामरीकरण की सौगात दी। जुनेजा ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के समस्त वार्ड पार्षदों के साथ विधिवत पूजन करते हुए श्रीफल फोड़कर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। जुनेजा ने इस क्षेत्र में पूर्व भी बड़े विकास कार्य की स्वीकृति दी है, जिसमें 30 लाख के सामुदायिक भवन, शेड निर्माण एवं सफाई अभियान शामिल हैं। इस अवसर पर नगर निगम के एमआईसी सदस्यगण सुरेश चन्नावर, आकाश तिवारी, रितेश त्रिपाठी,पार्षदगण शीतल कुलदीप बोगा, सुनील भुवाल, नीलम नीलकंठ जगत, कामरान अंसारी, सुनील छतवानी, अमितेश भारतद्वाज, पूर्व पार्षद ठाकुर राम साहू, संजय सोनी,कमल घृतलहरे, रसीद बाघ, सत्तू सिंह, भास्कर नायक, माधव छुरा, सचिन अग्रवाल, बेनार बाघ, रहासू नायक, रस डुमेर, मंगल सोना, विजय सिक्का, जुबेस बघेल, अजय सोनी, अरमान खान, दीपक बघेल, राकेश वाकड़े, दिनेश सहिस, इमरान खान, रसीद बाघ,अमित कोसरिया, मीणा साहू, दीपक भारद्वाज सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।