रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने सादगी से अपना जन्म दिन मनाया। प्रतिदिन की भांति देवेंद्र नगर कार्यालय में सुबह से दोपहर तक शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लगा रहा। जुनेजा ने हर वर्ष की तरह अपने आदर्श बड़े भैया स्व. बलबीर सिंह जुनेजा एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात कुष्ठ बस्ती के रहवासियों को भोजन वितरित कर किया और उनके साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उपस्थित समस्त नागरिकों के साथ कुष्ठ बस्ती में केक काटकर फल एवं लस्सी वितरित किया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर जन्म दिन के अवसर पर छबीली शरबत राहगीरों को वितरित किया।
जुनेजा ने शुभचिंतकों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाई । सोशल मीडिया में कुलदीप जुनेजा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेताओं और क्षेत्र की जनता ने जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ,महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने केक काटकर जुनेजा का जन्मदिन मनाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने जुनेजा का स्वरूप मुखौटा लगाकर बैंड बाजे के साथ बधाई दी।