मिसाल न्यूज़
रायपुर। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस आज देवेंद्र नगर विधायक कार्यालय समीप स्थित दवाओं के लंगर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि दवाओं का यह लंगर रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा व्दारा संचालित है। बैस ने उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। बगल में बने डॉक्टर केबिन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कुलदीप जुनेजा के सेवा भाव की प्रशंसा की और गरीबों के हित में किए जा रहे इस काम के लिए उन्हें साधुवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पाठक, कृष्णा राव,जी. स्वामी, तरल मोदी, गोविंद अग्रवाल, टी श्री निवास , गोपाल अग्रवाल, मोहन नायडू, हरपाल भामरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।