विधायक जुनेजा एवं निगम कमिश्नर चतुर्वेदी ने किया ऑक्सीजोन का दौरा… बहुत से होंगे काम

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा एवं नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने आज ऑक्सीजोन का दौरा किया।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजोन में सुबह शाम सैकड़ों लोग व्यायाम तथा वॉक करने पहुंचते हैं। शहर के बीचों बीच स्थित होने से लोगों का यहां आना जाना अधिक है। ऐसे में इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत महसूस की जा रही है। विधायक कुलदीप जुनेजा एवं निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने अन्य निगम अफसरों के साथ ऑक्सीजोन के पाथ वे का निरीक्षण किया। तय हुआ कि जहां-जहांं पर पाथ वे खराब हुआ है उसकी मरम्मत की जाएगी। पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। शाम में आसामाजिक तत्वों एवं अवांछनीय क्रियालापों से बचने लाईट की व्यवस्था की जाएगी। पूरे उद्यान की लगातार सफाई होगी। परिसर की खाली जगहों पर वृक्षारोपण होगा। छोटे चबूतरे निर्माण एवं बैठने हेतु कुर्सियों की व्यवस्था पर भी बात हुई। यह भी पाया गया कि पूरे परिसर में शौचालय या यूरीनल की व्यवस्था नही होने से लोगों को भटकना पड़ता है। जुनेजा ने प्राथमिकता से पृथक शौचालय निर्माण करवाने निगम अफसरों से कहा। इसके अलावा वहां मौजूद नागरिकों से भी सुझाव मांगे गए। इस दौरान पार्षद व्दय सुरेश चन्नावर एवं आकाश तिवारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *