आरक्षण को कांग्रेस सरकार जान-बूझकर उलझाए रखी है… राजधानी में अपराधियों का खुला राजः केदार गुप्ता

मिसाल न्यूज़

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को लेकर हर वर्ग को दुविधा में डाल रखा है। भाजपा संविधान की भावनाओं के अनुरूप हर वर्ग को पर्याप्त आरक्षण की हिमायती है। इसीलिए भाजपा ने प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में आरक्षण के रखे गए मसौदे का समर्थन किया था। लेकिन, प्रदेश की भूपेश सरकार आरक्षण के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। क्वांटिफाइबल डाटा प्रस्तुत नहीं करते हुए राज्यपाल के समक्ष संवैधानिक दिक्कत खड़ी कर बेवजह राज भवन को राजनीति में घसीटा जा रहा है। गुप्ता ने यह भी कहा कि रायपुर शहर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। हथियार लेकर जुलूस निकालते हैं और तलवार से केक काटते हैं। इससे साबित होता है कि राजधानी में अपराधियों के मन में डर व भय नाम की चीज खत्म हो चुकी है। ऐसा महसूस होता है कि राजधानी में अपराधियों का खुला राज हो गया है।

एकात्म परिसर में आज प्रेस वार्ता में केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा आरक्षण पर आपत्ति कराई गई। सरकार ने अपने पक्ष में बड़े वकील या महाधिवक्ता को खड़ा नहीं किया। हाईकोर्ट में सरकार आरक्षण का केस जान-बूझकर हार गई। प्रदेश सरकार लगातार यह झूठ फैला रही है कि भाजपा प्रदेश के राज्यपाल पर आरक्षण के मसौदे को रोके रखने का दबाव डाल रही है। संविधान के अनुच्छेद 341 व 342 में स्पष्ट उल्लेख है कि आरक्षण का मूल आधार क्वांटिफाइबल डाटा होगा। राज्यपाल प्रदेश सरकार को बार-बार क्वांटिफाइबल डाटा प्रस्तुत करने कह रहे हैं परंतु प्रदेश सरकार ने आरक्षण के मसले को उलझाए रखने की नीयत से यह डाटा न तो राज्यपाल को उपलब्ध कराया, न ही विधानसभा के पटल पर रखा। न ही विधानसभा में इस पर को चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *