0 कलेक्टर की अध्यक्षता में महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी कार्यकारिणी समिति की बैठक
मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी रायपुर के कार्यकारिणी समिति की बैठक नालंदा परिसर में हुई। इसमें कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि नालंदा परिसर में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखें। इनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा लाईब्रेरी आने वाले विद्यार्थियों से लिए जाने वाले शुल्क में वृद्धि ना किया जाए, यह यथावत रखा जाए। साथ ही उन्होंने 25 नये अत्याधुनिक सिस्टम खरीदने का निर्देश दिए ताकि अध्ययन में सुविधा हो। बैठक में कार्यकारणी समिति के सचिव नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी उपस्थित थे।
बैठक में नालंदा परिसर स्थित लाईब्रेरी में सदस्यता, मासिक तथा अन्य शुल्कों का डिजिटलीकरण करने पर निर्णय लिया गया जिसके लिए मोबाईल एप बनाने के निर्देश दिए गए। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी ऑनलाईन शुल्क का भुगतान कर सकेगें और उन्हें शुल्कों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। डॉ. भुरे ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरुप नवीनतम समाचार पत्र-पत्रिकाएं लाईब्रेरी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मोतीबाग में स्मार्ट सिटी द्वारा यूथ-हब प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रुम के नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी के तहत संचालन करने पर सहमति बनी। बेठक में नगर निगम के जोन क्रमांक 07 के कमिशनर जसबीर सिंग भामरा , स्मार्ट सिटी कार्यपालन अभियंता आर. के. गुप्ता, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन, रोजगार विभाग के उपसंचालक ए. ओ. लॉरी, रोजगार अधिकारी केदार पटेल, नालंदा परिसर लाईब्रेरियन श्रीमती डॉ. मंजुला जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने नालंदा परिसर से प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर सराहना की और सम्मान भी किया। कलेक्टर ने मोतीबाग में निर्माणाधीन स्मार्ट रीडिंग रुम का निरीक्षण किया और उसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सेंन्ट्रल लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया।