मिसाल न्यूज़
रायपुर। भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि हम जो चुनावी घोषणा पत्र लाने जा रहे हैं वह सच्चाई पर आधारित होगा। झूठ का पुलिंदा नहीं होगा।
एकात्म परिसर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय बघेल ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा जो अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने जा रही है उसके पीछे लगातार 70 दिनों की मेहनत है। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से सूझाव मंगाए गए। वाट्स एवं फेस बुक के माध्यम से सूझाव लिए गए। खिलाड़ियों, कलाकारों, रामायण मंडलियों, धार्मिक स्थलों एवं कर्मचारियों से सूझाव मांगे गए। इस तरह क़रीब दो लाख लोगों के सूझाव आ चुके हैं। किसी-किसी के सूझाव तो चार-पांच पन्नों तक में मिले। कांग्रेस जो अपना घोषणा पत्र लाई थी उससे लोगों के साथ धोखा हुआ। आज हर वर्ग प्रताड़ित है।
मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश चुनाव मीडिया समिति संयोजक रसिक परमार, घोषणा पत्र समिति के सचिव पंकज झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी एवं सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।