मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जिले में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान के अवसर पर दिनांक 15 नवंबर को शाम 5 बजे से लेकर दिनांक 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी शराब की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब, भांग की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने शुष्क अवधि में सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा है और उल्लंघन करने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।