मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां’ को आज पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिली है। छत्तीसगढ़ के शहरी एवं कस्बाई क्षेत्रों जहां आज यह फ़िल्म लगी पब्लिक का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इससे उत्साहित होकर प्रोड्यूस मोहित साहू ने आज ही घोषणा कर दी कि ‘गुईयां’ का पार्ट-2 यानी सिक्वल बनेगा। सिक्वल की कहानी में यू ट्यूब स्टार अमलेश नागेश तो होंगे ही, साथ ही दूसरे बड़े चेहरे के रूप में दिलेश साहू उनके सामने नज़र आएंगे। उल्लेखनीय है कि ‘गुईयां पार्ट-1’ में अमलेश नागेश व हेमा शुक्ला की जोड़ी नज़र आई है। माना यही जा रहा है कि ‘पार्ट-2’ में भी हेमा शुक्ला होंगी। दूसरी नायिका को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
‘गुईयां पार्ट-1’ साउथ की फ़िल्म की तरह लगी, जिसकी कहानी कुछ रहस्यों को लेकर आगे बढ़ती है। इस फ़िल्म में अमलेश नागेश एवं हेमा शुक्ला के अलावा क्रांति दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, संगीता निषाद, दिव्या नागदेवे, नितेश कॉमेडियन एवं आर. मास्टर जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। म्यूजिकल हिट होने जा रही इस फ़िल्म के डायरेक्टर मनीष मानिकपुरी हैं।