मिसाल न्यूज़
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए आज शाम अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। रायपुर से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल प्रत्याशी होंगे। दुर्ग से विजय बघेल तथा कोरबा से सरोज पांडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक चिंतामणी महाराज सरगुजा से प्रत्याशी होंगे। महासमुन्द से रूप कुमारी चौधरी, जांजगीर से सुश्री कमलेश जांगड़े, बस्तर से महेश कश्यप, कांकेर से भोजराज नाग, राजनांदगांव से संतोष पांडे, बिलासपुर से तोखन साहू एवं रायगढ़ से राधेश्याम राठिया प्रत्याशी होंगे।