मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मोर बाई हाई फाई’ का 26 जुलाई को धमाकेदार प्रदर्शन होने जा रहा है। इसे निर्देशित किया है नितेश लहरी ने। नितेश कहते हैं- “मोर बाई हाई फाई नारी के संघर्ष की कहानी है। अभिमान और स्वाभिमान के बीच लड़ाई की कहानी है। टाइटल को लेकर यह न सोचें कि यह केवल नारी केन्द्रित फ़िल्म है। इसमें एक्शन, इमोशंस, ड्रामा, कॉमेडी एवं गीत-संगीत सब कुछ देखने मिलेगा।“
‘मिसाल न्यूज़’ को ड्रामा एवं सिनेमा से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर करते हुए नितेश ने कहा कि- “जब मैं हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर रहा था नाट्य ग्रुप ‘इप्टा’ से जुड़ गया। पहली बार ‘शून्य से शून्य तक’ नाटक में अभिनय किया, जिसके डायरेक्टर मिन्हाज़ असद थे। इस बीच दूरदर्शन की एक टेली फिल्म ‘विष कुंड’ किया जिसके प्रोड्यूसर और राइटर मनमोहन ठाकुर तथा डायरेक्टर अजीज़ कदीर थे। फिर ‘भुलवाराम का गमछा’, ‘चकमक की चिंगारियां’, ‘ये लोग कौन हैं’, ‘महापर्व’, ‘बाक़ी सब ख़ैरियत है’, ‘फांस’, ‘बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे’, ‘राक्षस’ एवं ‘सत्य मेव जयते’ जैसे नाटकों का हिस्सा बना। एक्टर व डायरेक्टर राजू त्रिपाठी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया म फूल मया म कांटे’ की योजना बना रहे थे। उन्होंने इस फ़िल्म के एसोसियेट डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी। इसके बाद छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘बंधना’ में भी एसोसियेट डायरेक्टर रहा। डायरेक्शन की बारीकियां सीखने के साथ-साथ अभिनय का सिलसिला भी चल पड़ा। ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनि मामा की भूमिका निभाने वाले गुफी पेंटल जी व्दारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘महतारी’ समेत ‘परेम के जीत’, ‘सोन चिरैया’, ‘माटी मोर मितान’, ‘सॉरी लव यू जान’ एवं ‘कहर द हैवक’ जैसी फ़िल्मों में मैं बतौर अभिनेता पर्दे पर दिखा। दो फ़िल्में ऐसी रहीं जिनका पूरा डायरेक्शन मैंने किया लेकिन डायरेक्टर की जगह पर नाम किसी और का गया। यहां पर किसी का नाम लेना ठीक नहीं होगा। पहली बार जिस फ़िल्म में डायरेक्टर के रूप में मेरा नाम आया वह ‘आशिक मया वाले’ थी। इसके बाद प्रोड्यूसर शेखर चौहान की ‘मया होगे रे’ निर्देशित की। ‘मया होगे रे’ में दो हीरो प्रकाश अवस्थी एवं भूपेश चौहान थे। बस इसी फ़िल्म से मेरी और प्रकाश भाई की अच्छी ट्यूनिंग बन गई। प्रकाश भाई ‘मोर बाई हाई फाई’ की प्लानिंग करके रखे थे। उन्होंने डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी। ‘मोर बाई हाई फाई’ नाम सुनकर लग सकता है कि ये नायिका प्रधान फ़िल्म होगी। है तो यह नायिका प्रधान फ़िल्म लेकिन प्रकाश भाई ने इस फ़िल्म में जिस तरह ज़बरदस्त परफार्मेंस दिया है, उनका काम लोगों को याद रहेगा। अन्य कलाकारों में नायिका सृष्टि देवांगन समेत दीपाली पांडे, योगेश अग्रवाल एवं अनुपम वर्मा का भी शानदार अभिनय है।“ नितेश बताते हैं- “मोर बाई हाई फाई के अलावा मेरी एक और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘आशिक छत्तीसगढ़िया’ बनकर रेडी है। इसी साल यह फ़िल्म भी आपको देखने मिलेगी।“