मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने रायपुर की प्रभात टॉकीज़ में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लव लेटर’ का उद्धाटन किया। इस मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाडेय एवं छत्तीसगढ़ शासन के सलाहकार गौरव व्दिवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।
फ़िल्म के निर्माता व्दय अमित जैन व तरूण सोनी तथा प्रभात टॉकीज़ के संचालक लक्की रंगशाही ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर हीरो मन कुरैशी खास तौर पर मौजूद थे। ‘लव लेटर’ का निर्माण ईरा फिल्मस् और माँ फिल्मस् के बैनर तले हुआ हैl निर्देशक उत्तम तिवारी हैं l उत्तम तिवारी राजा छत्तीसगढ़िया 1, राजा छत्तीसगढ़िया 2 , आई लव यू 1, आई लव यू 2 जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फ़िल्म में स्टार कलाकार मन कुरैशी एवं नवोदित नायिका सृष्टि तिवारी की जोड़ी है। कॉमेडी का तड़का हेमलाल कौशल, सलीम अंसारी और वर्षा सारथी ने लगाया है। अन्य प्रमुख कलाकार उपासना वैष्णव, शीतल शर्मा , पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबष्ट, धर्मेंद्र चौबे, धर्मेंद्र अहिरवार, सरला सेन, विक्रम राज, एकता पंसारी, प्रतिभा राजपूत, अशोक गौर, नीतू , श्वेता शर्मा , ललित उपाध्याय, पूजा देवांगन, शमशेर शिवानी, दिनेश मिश्रा, संतोष जैन, सुदामा शर्मा एवं सत्तू हैं l मुख्य सहायक निर्देशक अर्जुन परमार व अमर तिवारी हैंl कैमरामैन तोरण राजपूत व गौरव सिरोदिया हैं l कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय एवं विलास राउत ने की है। कार्यकारी निर्माता संतोष गुप्ता हैं। सम्पादन प्रीति सिंह ने किया है। प्रोडक्शन टीम में धनराज साहू, तनु साहू, पंकज साहू, रघुवर यादव, चंदन सिंह राजपूत एवं आदित्य सिंह शाामिल रहे। आर्ट डायरेक्टर अनिल रवि पैकरा हैं। मेकअप विलास राउत का हैl