मिसाल न्यूज़
रायपुर। 1 जुलाई को रथयात्रा पर्व पर गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से विशाल रथयात्रा निकलेगी। रायपुर उत्कल महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम विभार ने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रातः 11 बजे गुण्डिचा मंदिर (मौसी मंदिर) का भूमि पूजन करेंगे। 11.30 बजे जगन्नाथ चौक व जगन्नाथ मार्ग का नामकरण करेंगे। दोपहर 12 बजे रथयात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में अन्य मंत्रीगण व विधायकगण भी शामिल होंगे। विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर, उत्कल महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम विभार, सचिव श्याम दास कुलदीप, उपाध्यक्ष बेनू चौहान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण बघेल, सह सचिव राजू दुर्गा एवं दया सागर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कार्यक्रम में आने की स्वीकृति देने को लेकर उनके प्रति आभार जताया।