रायपुर। भारतीय सांस्कृतिक निधि के तत्वावधान में वृंदावन सभागार में महान गीतकार एवं कवि पं. प्रदीप के देशभक्तिपूर्ण एवं जीवन दर्शन पर आधारित गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. चितरंजन कर, हुकुम शर्मा, बजरंग बंसल, ललित अग्रवाल, योगेश योगेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल एवं तूलिका ने गीतों की प्रस्तुति दी। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद मिश्र ने बताया कि कवि पं. प्रदीप की छविअक्षुण्ण है। उन्होंने देशभक्तिपूर्ण गीत लिखे। वे देश के लिये जिये। इसलिये आज़ादी के इस अमृत महोत्सव पर उनकी स्मृति सार्थक है।