मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की आज आयोजित सामान्य सभा में रखे गए 12 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। गोलबाजार के 172 दुकानदारों को मालिकाना हक देने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई।
निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में आयोजित सामान्य सभा सभापति प्रमोद दुबे की उपस्थिति में हुई। सभा में महापौर एजाज ढेबर, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे समेत सभी एमआईसी सदस्य समेत कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय पार्षदगण उपस्थित थे। निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। सदन की कार्यवाही देखने रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा भी आए थे। सुबह 1 घण्टे का समय प्रश्नकाल का रखा गया था। इसके बाद एजेंडों पर चर्चा की गई। गुढ़ियारी मुख्य मार्ग का नामकरण पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के नाम पर करने, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा से बोरिया तक के मार्ग को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम करने तथा नरैया तालाब के पास उनकी प्रतिमा स्थापित करने, कारी तालाब के पास पँ नन्द किशोर पांडे की प्रतिमा लगाने, अनुपम गार्डन से डंगनिया स्कूल होते हुए कांशीराम होटल तक के मार्ग का नाम शहीद राजीव पांडे के नाम पर करने, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 62 में एक मोहल्ले का नाम सतनामी पारा करने तथा स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस के सामने स्थित नवनिर्मित उद्यान का नाम समाज सेवी राजबाला श्रीवास्तव के नाम पर करने स्वीकृति दी गई। फुंडहर में बने नवीन वर्किंग वीमेंस हॉस्टल जो कि खाली पड़ा हुआ उसे योग आयोग को देने स्वीकृति दी गई। भाठागांव चौक से चांदनी चौक के सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर विद्युतीकरण और नाली निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृत के लिया गया।