मिसाल न्यूज़
मुम्बई। ओम त्रिपाठी फिल्म्स के बैनर तले बन रही बॉलीवुड मूवी ‘पैशन ऑफ खजाना’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
प्रोड्यूसर ओम त्रिपाठी ने एक मुलाकात में बताया कि इस फ़िल्म में भरपूर कॉमेडी के साथ जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर देखने मिलेगा। फाइट व एक्शन सीन के लिए साउथ के बेस्ट एक्शन डायरेक्टर्स और फाइट मास्टर्स की मदद ली गई। फ़िल्म के महत्वपूर्ण दृश्य माधव किला मुंबई, मांडू के रानी रूपमति महल एवं इंदौर की खूबसूरत लोकेशनों में फ़िल्माए गए हैं। फ़िल्म के मधुर गीतों के लिए आवाज़ें दी हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यासीर देसाई एवं पलक मुच्छाल ने।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार ओम त्रिपाठी, प्रतिष्ठा ठाकुर, राजू खेर (अनुपम खेर के भाई), प्राची बघेल हैं। अन्य कलाकार स्वप्निल गजुलवार, आकाश पांडेय एवं किशन दीक्षित आदि हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर ओम त्रिपाठी एवं डायरेक्टर शैलेश लाल हैं। फिल्म के डायलॉग एकाग्र शर्मा ने लिखे हैं। उल्लेखनीय है कि एकाग्र टीवी पर तहलका मचा रहे कपिल शर्मा शो के भी डायलॉग राइटर हैं। यह फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों और OTT प्लेटफार्म में रिलीज़ की जायेगी।