मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सीनियर डायेरक्टर इरफान खान की फ़िल्म ‘लव के हेराफेरी’ का मुहूरत राजधानी रायपुर के ईरा टॉवर में हुआ। उल्लेखनीय है कि इरफान इससे पहले ‘दगाबाज’ एवं ‘राजा भैया एक आवारा’ जैसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। ‘लव के हेराफेरी’ की शूटिंग अक्टूबर में शुरु होगी
इरफान खान ने बताया कि एवी इंटरटेनमेंट वर्ल्ड और नटराज फिल्म्स के बैनर तले रोमांटिक कॉमेडी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लव के हेराफेरी’ का निर्माण होने जा रहा है। फिल्म के निर्माता डी.के. जैन हैं। मुहूर्त के दौरान फ़िल्म के प्रमुख कलाकार दिलेश साहू, ज्योत्सना ताम्रकार, संजय महानंद, ज्योति कश्यप, डॉ. अजय सहाय, अनुपम भार्गव, विजय मिश्रा, जागेश्वरी मेश्राम और अबीर गोयल उपस्थित थे।
इरफान खान ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी मैंने खुद लिखी है। साक्षी गोपाल अग्रवाल विशेष सलाहकार होंगे। अन्य प्रमुख कलाकार अनुपम भार्गव, ज्योति कश्यप एवं आनंद मानिकपुरी होंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति कश्यप होंगी। गीत व संगीत उत्तम तिवारी का होगा। रोमांस और कॉमेडी के तड़के वाली इस फ़िल्म में ईरा फ़िल्म्स के अमित जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। ।
ये भी होंगे खास
सह निर्देशक-संतोष नारायण गुप्ता, डीओपी-संतोष सोनू, कोरियोग्राफर-चंदन दीप, मेकअप-विलास राउत, मैनेजमेंट-विकास सोनी, असिस्टेंट डायरेक्टर-सुमन्त यादव और सुमित तिवारी, डिस्ट्रीब्यूटर- तरूण सोनी (मां फिल्म्स)