रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने त्रिमूर्ति नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों तथा संस्थान के संचालन के बारे में जानकारी ली। छत्तीसगढ़ सरस्वती सायकल योजना के तहत होनहार 42 छात्रों को सायकल वितरण किया एवं सभी बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जुनेजा ने कहा की बेटियां आज हमारे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी अपने जीत का पताका लहरा रही हैं। हमें हमेशा समानता से बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। सामाजिक ,बौद्धिक, शैक्षणिक गतिविधियों में बेटियां भाग लें एवं प्रदेश का नाम रौशन करें। जुनेजा ने शाला विकास समिति के बैठक में भाग लिया एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था एवंआगामी सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकार्पण समारोह की समीक्षा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या कीर्ति सोनी, दिलीप झा, सुनील भुवाल, ठाकुर राम साहू, सुनील छतवानी, मनोज राठी, वी.पी. चावला, संजय सोनी, राकेश वाकड़े, सत्तू सिंह, अरुण ठाकुर, कमल ग्रीतलहरे, गौतम यादव, शिक्षकगण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।