मिसाल न्यूज़
एक्ट्रेस मोनिका शर्मा की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘सुन सुन मया के धुन’ 17 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें वे देवेन्द्र साहू के अपोजिट नज़र आएंगी। फ़िल्म के निर्माता ज्ञानेश हरदेल एवं निर्देशक सतीश देवांगन हैं। भिलाई की मोनिका मिस छत्तीसगढ़ वीनर रह चुकी हैं। 2018 में इनकी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘छत्तीसगढ़ के लैला मजनू’ प्रदर्शित हुई थी। इस वर्ष ‘सुन सुन मया के धुन’ के अलावा इनकी एक और फ़िल्म ‘मंगलू की दुल्हनिया’ प्रदर्शित होगी।