मिसाल न्यूज़
रायपुर। रंग मंदिर में ऐतिहासिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘घर-द्वार’ के निर्माता स्व.विजय पांडे की स्मृति में प्रदेश स्तरीय संगी सुर ताल गीत संगीत गायन प्रतियोगिता का फाइनल राउंड हुआ। प्रतिभागियों ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान अतिथि गण पद्मश्री मदन चौहान, फ़िल्म ‘घर व्दार’ प्रोडक्शन हाउस के जयप्रकाश पांडे, डॉ श्रीराम मूर्ति, आरु साहू, मनीष मानिकपुरी, लोक गायिका अनुराग ठाकुर, पुष्पलता कौशिक एवं शैलजा ठाकुर का शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया।
फाइनल राउंड के सीनियर
कैटेगिरी के नतीजेः
प्रथम- गीतांजलि साहू, परसबोड़ खैरागढ़, (गीत – काबर समाए रे मोर बैरी नैना मा , गायिका – संगीता चौबे)
द्वितीय- रमाकांत पटेल, अरौद चारामा कांकेर (गीत – फूल असन लागे ओ दाई बिहाव गीत,
स्वर- सुनील सोनी)
तृतीय- अंकिता साहू, सुरगी राजनांदगांव, (गीत- का जादू डारे, गायिका – ज्योति कवर संगीतकार कुशल महान)
जूनियर केटेगरी के नतीजेः
प्रथम- वंदिता साहू, राजकिशोर नगर बिलासपुर, (गीत- मोर गांव के शीतला दाई , गायक -दुकालू यादव जस गीत)
द्वितीय- वैष्णवी रंगारी, बैगापारा लखौली राजनांदगांव, (गीत- मुख मुरली बजाए होली गीत)
तृतीय- राज तिवारी, कबीर नगर रायपुर, (गीत – छुनूर छुनूर पैरी बाजे ,आवाज – पद्मश्री सोनू निगम)
विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं मोमेंटो दिया गया। फाइनल राउंड के निर्णायक सिंगर सुनील सोनी,महादेव हिरवानी एवं चम्पा निषाद थे। फाइनल राउंड में 21 प्रतिभागी थे। आयोजक उदय दास एवं दिनेश वर्मा ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं विजेताओं का आभार प्रकट किया।