अनुपम भार्गव ने कहा- ‘जिमी कांदा’ में दिखेगा मनोरंजन का मैजिक… एक्टिंग मेरा पैशन और डायरेक्शन प्रोफेशन…

■ अनिरुद्ध दुबे

छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘जिमी कांदा’ से अनुपम भार्गव बतौर हीरो  कम बेक करने जा रहे हैं। बीच में उनकी व्यस्तता एक्टिंग कम और डायरेक्शन की तरफ ज़्यादा हो गई थी। हीरो के रोल में वे आख़री बार फ़िल्म ‘टिकट टू छॉलीवुड’ में नज़र आए थे, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी। अनुपम कहते हैं- “एक्टिंग मेरा पैशन है और डायरेक्शन प्रोफेशन।“

‘मिसाल न्यूज़’ से ख़ास मुलाक़ात में अनुपम भार्गव ने कहा- “बीच में दर्शकों से  मेरा सीधे संवाद जो होते रहा उसमें यही जानने-सुनने मिला कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नया कंटेंट नहीं आ रहा। मेरा दर्शकों से वादा है ‘जिमी कांदा’ में नया कंटेंट मिलेगा। यह मसालेदार फ़िल्म है। दुनिया की सबसे ताजी फ़िल्म। 8 जनवरी 2023 को यह बनना शुरु हुई और 7 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। 3 महीने में कोई मल्टी स्टारर फ़िल्म बनकर रुपहले पर्दे पर पहुंचे यह ऊपर वाले का करिश्मा ही है। मेरी जानकारी में तो यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में पहली फ़िल्म है जो इतनी ज़ल्दी बनकर रुपहले पर्दे पर पहुंच रही है।“

‘जिमी कांदा’ प्रोजेक्ट कैसे मिला, सवाल करने पर वे कहते हैं- “प्रोड्यूसर गजेन्द्र श्रीवास्तव सर के पास जब पहली बार मैं यह प्रोजेक्ट लेकर गया, उन्हें कहानी पसंद आई। उन्होंने कहा कि क्यों न इस प्रोजेक्ट में नये लोगों को मौका दिया जाए। इसके बाद हमने रायपुर एवं कोरबा में ऑडिशन रखा, जिसमें हमें बहुत से टैलेंटेड आर्टिस्ट मिले। इसमें चार नये हीरो देखने को मिलेंगे। मुझे जोड़ लें तो हीरो की संख्या 5 हो जाती है। 5 हीरो के साथ 5 नई हीरोइनें भी। फिर करैक्टर आर्टिस्टों की पूरी फौज। इस तरह जोरदार मसाला फ़िल्म तैयार हुई है।“

बरसों पहले मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फ़िल्म आई थी ‘डिस्को डॉसर’, जिसमें एक गीत था- “जिमी जिमी जिमी… आजा आजा आजा…” बिल्कुल उसी धुन पर “जिमी जिमी जिमी… कांदा कांदा कांदा…” आपकी इस फ़िल्म में सुनने को मिलने जा रहा है… यह जिक्र करने पर अनुपम कहते हैं- “पीताम्बर साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था उसी को हमने ‘जिमी कांदा’ गाने का आधार बनाया। फ़िल्म में जो गाना देखने व सुनने मिलेगा उसे मैंने लिखा है। संगीत अनुराग शर्मा का है। छत्तीसगढ़ के जाने-माने सिंगर के रूप में अनुराग शर्मा को कौन नहीं जानता। संगीतकार के रूप में ‘जिमी कांदा’ उनकी पहली फ़िल्म है। इसका क्रेडिट भी गजेन्द्र सर को ही जाता है। वो गजेन्द्र सर को नये-नये गाने सुनाते थे। उन्होंने अनुराग से कहा कि गायकी तो ख़ूब की अब संगीतकार की भूमिका में भी आ जाओ।” अनुपम बताते हैं- “फ़िल्म के सभी गाने अलग-अलग फ्लेवर के हैं। रोमांटिक, डॉसिंग, होली एवं भगवान राम से जुड़ा रामनवमी पर्व का गीत, ये सभी पर्दे पर ख़ूबसूरत अंदाज़ में नज़र आएंगे। फ़िल्म ‘मार डारे मया मा’ का गीत “घेरी बेरी…” ‘जिमी कांदा’ में नये अंदाज़ में देखने को मिलेगा। सभी गाने काफ़ी लार्ज स्केल पर शूट किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *