मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मोर बाई हाई फाई’ का आज राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा तिराहा स्थित गणेश मंदिर में मुहूर्त हुआ। इस फ़िल्म में प्रकाश अवस्थी एवं सृष्टि देवांगन की जोड़ी नज़र आएगी। निर्देशक नितेश लहरी हैं।
मुहूर्त अवसर पर मुख्य रूप से जाने-माने डायरेक्टर सतीश जैन एवं मनोज वर्मा समेत योगेश अग्रवाल, अनुपम वर्मा, अनुमोद राजवैद्य, शैलेन्द्रधर दीवान, गंगा सागर पंडा, दिनेश साहू, शेखर चौहान एवं दिनेश ठक्कर मौजूद थे। डायरेक्टर नितेश लहरी ने बताया कि मोर बाई हाई फाई नारी प्रधान फिल्म है, जिसमें अभिमान और स्वाभिमान के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी। फिल्म के प्रमुख कलाकार प्रकाश अवस्थी, सृष्टि देवांगन, क्रांति दीक्षित, दीपाली पांडे, नेहा शुक्ला, योगेश अग्रवाल, अनुपम वर्मा, प्रमिला रात्रे, डॉ. अजय सहाय, राजू पांडे एवं लाभांश तिवारी हैं। फ़िल्म को हीरो प्रकाश अवस्थी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।