रायपुर। शहीद भगत सिंह चौक से लगकर स्थित गांधी उद्यान परिसर में बनाई जा रही दुकानों के विरोध में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा खुलकर सामने आ गए हैं। जुनेजा ने आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंपकर इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि गांधी उद्यान शहर सबसे लोकप्रिय उद्यानों में एक है। यहां पार्किग स्थल पर चौपाटी बनाई जा रही है। इससे गांधी उद्यान की शांति तो भंग होगी ही है वहां पर गंदगी भी पसरेगी। गांधी उद्यान में सुबह और शाम मिलाकर टहलने वालों की संख्या 1000 से ज्यादा रहती है। भेंट मुलाकात के दौरान इस उद्यान के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 1करोड़ की स्वीकृति कराई गई है जिसका काम जल्द ही प्रारंभ हो जायेगा। बापू की कुटिया संचालित करने वाली संस्था पंजाबी सनातन सभा गांधी उद्यान में बनने जा रही चौपाटी का विरोध कर चुकी है। यही कारण है कि आज चौपाटी का निर्माण रोकने के संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे को ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया की जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान नगर निगम एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी उपस्थित थे।