विधायक जुनेजा एक्टिवा में निगम कमिश्नर को बिठाकर भ्रमण पर निकले व जन समस्याओं से रूबरू हुए

मिसाल न्यूज़

रायपुर। विधायक कुलदीप जुनेजा ने आज अपने स्कूटर में नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी को बिठाकर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। विधायक और निगम कमिश्नर दोनों रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद किए और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

देवेंद्र नगर सेक्टर 2 के निवासियों ने शिकायत की कि 3 महीने से नाली निर्माण कार्य के चलते सड़क खुदाई कर छोड़ दी गई। विधायक एवं निगम कमिश्नर ने सड़क की मरम्मत करवाने तथा नाले के ऊपर अवैध रूप से बने मकानों को तोड़ने के निर्देश अफसरों व ठेकेदार को दिए। चैतन्य गार्डन के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार करने, उद्यान के समतलीकरण, जिम उपकरण की मरम्मत कार्य, लाइट की उत्तम व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किए। गांधी नगर में नाली निर्माण कार्य अधूरा है। निगम कमिश्नर ने ठेकेदार के कार्य निरस्ती के आदेश दिए। निर्माण कार्य पूरा कराने नया टेंडर करने निगम कमिश्नर ने अफसरों को निर्देशित किया। गांधी नगर स्थित बड़े नाले में बाउंड्रीवॉल न होने से बच्चे,गाय समेत अन्य पालतू पशुओं के गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। खुले नालों व नालियों को ढंकने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए। बरसात के पहले नालियों को कवर करने तथा साफ कराने के आदेश दिए। इस अवसर पर पार्षद अमितेश भारद्वाज, पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,कमल घृतलहरे,गौतम यादव,अरुण ठाकुर, दीपक सेन, सुशील सोना,  जोन 3 कमिश्नर राकेश शर्मा, सहायक अभियंता सुशील मोडेस्टेश उप अभियंता रवि प्रसाद साहू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *