मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बरसात निकल जाने के बाद अब नगर निगम ने युद्ध स्तर पर डामरीकरण का काम शुरु करवा दिया है। वीआईपी रोड के आसपास शुरु हो चुका। इसके बाद गौरव पथ से तेलीबांधा थाने तक का नंबर है।
नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक होने के बाद आज महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एमआईसी की बैठक में 21 मुद्दों पर चर्चा हुई। तेज बारिश के समय व्यस्ततम रहने वाले मार्ग जयस्तंभ चौक में पानी भर जाया करता था। इसके पीछे वजह वहां का नाला था। उस पूरे नाले को तोड़कर ठीक करने आज एमआईसी की बैठक में 3 करोड़ की मंजूरी दी गई। महापौर ने बताया कि टिकरापारा क्षेत्र में सिद्धार्थ चौक के पास वर्षों से सफाई कर्मी रहते आ रहे थे। वे निगम के जिस मकान में रहा करते थे पूरी तरह जर्जर हो चुके थे। खतरे की आशंका को देखते हुए उन्हें सिमरन सिटी भाटागांव शिफ्ट किया गया था। चूंकि यह स्थान शहर से दूर है और सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने काफी समय लग जाया करता था, अतः पुरानी जिस जगह पर वे रहते थे वहां के पुराने मकानों को तोड़कर उन्हें नया मकान बनाकर देने का निर्णय लिया गया। तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण के सवाल पर महापौर ने कहा कि इस मार्ग पर जिनके निर्माण हैं उनसे बातचीत हो चुकी है। 10-15 दिनों के भीतर चौड़ीकरण का काम शुरु हो जाएगा। ऑक्सीजोन के निर्माण के नाम पर हटाए गए दुकानदारों के व्यवस्थापन को लेकर सवाल किए जाने पर महापौर ने कहा कि दुकानदारों को दुकान देने की हमारी 100 नहीं बल्कि 110 प्रतिशत तैयारी है। वे जब चाहें हम दुकान देने को तैयार हैं।