मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवम्बर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। हाई प्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से महंत रामसुंदर दास चुनावी मैदान में होंगे। महंत जी पूर्व में पामगढ़ एवं जैजैपुर से विधायक रह चुके हैं। रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय व रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा चुनावी मैदान में होंगे। पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण के वर्तमान कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र हैं। रायपुर उत्तर की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है। रायपुर के पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र धरसींवा से श्रीमती छाया वर्मा प्रत्याशी होंगी। जगदलपुर से जितिन जायसवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां से वर्तमान विधायक रेखचंद जैन समेत प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंग गैदू तथा राजीव शर्मा की प्रबल दावेदारी थी। कांग्रेस ने किसी भी तरह के बड़े विवाद को रोकने जायसवाल को टिकट देकर बीच का रास्ता अपनाया।