रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए रविवार का दिन बेहद खास था। इस दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के साथ लाइव जुड़कर ऐतिहासिक अनुभव प्राप्त किया। वहीं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ।
मन की बात कार्यक्रम में दो बार रायपुर पश्चिम मन की बात सुन रहे स्थानीय नागरिकों का सीधा प्रसारण टेलीविजन पर दिखाया गया। स्क्रीन पर राजेश मूणत समेत स्थानीय युवतियां और महिलाएं परम्परागत छत्तीसगढ़ी परिधान में नजर आईं। मूणत ने कहा कि हमारे प्रदेश की सांस्कृतिक शोभा को आज देश दुनिया ने देखा। मोदी के कार्यक्रम के दौरान जब वे टेलीविजन पर लाइव रहे उसी समय रायपुर पश्चिम की जनता उनके साथ पूरे देश के टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई दी। यह क्षेत्र की जनता के लिए गौरव का विषय रहा कि यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीविजन पर लाइव स्क्रीन साझा की ।
राजेश मूणत ने आज अपने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया। ज्ञात हो कि मूणत पूर्व के अपने सारे चुनाव उसी जगह कार्यालय से लड़े हैं। केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंच पर राजेश मूणत के साथ वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी और भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर पश्चिम विधानसभा के चारों मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी एवं राजेश मूणत ने संबोधित किया।
केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने, किशोर महानंद, राजीव अग्रवाल, जयंती पटेल , संजय श्रीवास्तव, मीनल चौबे, चन्नी वर्मा, प्रभा दुबे, सुभाष तिवारी, महेश बैस, वर्धमान सुराना, अशोक पाण्डेय, गोवर्धन खंडेलवाल, सत्यम दुवा, पुरषोत्तम देवांगन, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, बजरंग खंडेलवाल, अमित मैशरी, प्रीतम ठाकुर, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, बी. श्रीनिवास राव, विनोद अग्रवाल, भोलाराम साहू, दीपक जयसवाल, नवीन शर्मा, बसंत बाघ, गज्जू गोदावरी साहू, कामिनी देवांगन, पवन केशरवानी, पुष्पेंद्र उपाध्याय, ओंकार बैस, कमलेश्वरी वर्मा, नारद कौशल, आनंद निषाद, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ रवि राठी, डॉ राजेश खंडेलवाल, छगन मूंदड़ा, सलीम राज, शिवजलम दुबे, पारेश्वर बाघ सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।