रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बृजमोहन अग्रवाल द्वारा अनर्गल टिप्पणी करना उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। रायपुर दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल की विदाई सुनिश्चित हो गई है। अपनी करारी हार के संकेत मिलने के बाद अब वे फसाद कराने का षड्यंत्र रच रहे हैं, जिसकी पोल वीडियो में खुल चुकी है। भाजपाई शहर की शांत फिजा में नफरत का जहर घोल रहे हैं।
धनंजय सिंह ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा कि मंत्री रहते डॉलर में घूस लेने वाले बृजमोहन अग्रवाल चुनाव में खुद को हारते देख बौखला गये हैं। उनकी दबंगई एकात्म परिसर में दिखी थी। सन 2000 में नेता प्रतिपक्ष चुनाव हेतु पर्यवेक्षक बनकर आये नरेंद्र मोदी को भी टेबल के नीचे छिपकर अपनी सुरक्षा करनी पड़ी थी। अग्रवाल के पैसे के अहंकार को इस बार रायपुर दक्षिण की जनता तोड़ेगी। अग्रवाल गलतफहमी में हैं कि वो मतदाताओं को डरा धमकाकर चुनाव जीत लेंगे। दक्षिण के जनता इनकी हरकतों को देख रही है। सज्जन सौम्य सरल कांग्रेस प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास पर जनता को पूरा भरोसा है।