रायपुर। फाफाडीह स्थित पाटीदार भवन में पाटीदार समाज द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने शिरकत की। मिश्रा ने दिवाली मिलन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर सभी को दीप उत्सव की शुभकामनाएं दी।
पुरंदर मिश्रा मंगलवार की सुबह शंकर नगर कॉलोनी के सेक्टर-2 स्थित बालाजी गार्डन व फाफाडीह के पाटीदार समाज भवन में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए। इसी तरह वे महात्मा गांधी वार्ड पंडरी तराई के तालाब पार में गौरा-गौरी पूजन में शामिल हुए। शंकर नगर सेक्टर-1 के पंचमुखी हनुमान मंदिर, तेलीबांधा के पास जनता रेस्टोरेंट व खम्हारडीह के शीतला तालाब में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में पहुंच कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इसके अलावा जनसंपर्क कार्यक्रम में पंडरी कपड़ा मार्केट के पीछे देवांगन समाज की सभा में शामिल हुए। शाम को देवेंद्र नगर सेक्टर-2 के जैन मंदिर में सकल जैन समाज के साथ आयोजित बैठक में शामिल होकर जीत के लिए सभी से कमल छाप में वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क और दौरा कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शंकर नगर मंडल महामंत्री सुधीर चौबे, अनूप वर्मा, उत्तमचंद गांधी, पार्षद तिलक पटेल, मुकेश पटेल, पार्षद प्रमोद साहू, विक्रम प्रधान, ललित प्रजापति, पार्षद रोहित साहू,पार्षद सुमन राम प्रजापति, गोरेलाल देवांगन, चैतराम अग्रवाल व मोहन चोपड़ा शामिल थे।