मिसाल न्यूज़
रायपुर। ग्राम सारागांव (खरोरा) निवासी योगेश कुमार देवांगन (31 वर्ष) प्रियदर्शिनी नगर स्थित एक अस्पताल से अचानक कहीं चला गया है। गुम होने की रिपोर्ट न्यू राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। युवक गैंदराम देवांगन का पुत्र है। जिस अस्पताल से वह निकला वहां उपचार हेतु उसे लाया गया था। वह काले रंग का जैकेट, नीले रंग का जीन्स व चप्पल पहने हुए था। वह कहीं नज़र आए या उसके संबंध में कोई जानकारी हो तो मोबाइल नंबर 62666-51409 में सूचना दी जा सकी है।