मिसाल न्यूज़
रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के लाठी चलाने संबंधी बयान पर गहरी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि डॉ. महंत ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की, उससे यही प्रतीत होता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। सवाल यह है कि मोहब्बत की दुकान से ये कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं?
सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आपके संज्ञान में यह तथ्य निश्चित रूप से आया होगा कि डॉ. महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति एक बार पुनः वैसे ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो निरंतर कांग्रेस करती चली आ रही है। प्रधानमंत्री के प्रति जो ईर्ष्या है, जो द्वेष है, उसके कारण से आ रहे ऐसे बयान निश्चित रूप से भारत की राजनीति के लिए बहुत दुखद संकेत है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि डॉ. महंत ने सार्वजनिक मंच पर कहा कि मोदी जी से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो लाठी मारकर उनका सर फोड़ सके। मैं पूछना चाहता हूं कि ये मोहब्बत की दुकान से कौन-कौन से फरमान हैं? ये कांग्रेस पार्टी तो अपने को गांधी की परंपरा का उत्तराधिकारी स्वघोषित होने का वन एंड एक्सक्लूसिव कॉपीराइट होल्डर होने का दावा करती है, क्या गांधी जी लाठी इसलिए रखते थे? और इतना ही नहीं है और ये कोई सहज रूप से मुंह से निकला हुआ या फिसला हुआ शब्द नहीं है, उसके बाद के कई वाक्य में निरंतर इसका एक्सप्लेनेशन व्याख्या की गई है।