मिसाल न्यूज़
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज आनंद नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री लाइब्रेरी एवं आनंद समाज वाचनालय ब्राह्मण पारा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लाल बहादुर शास्त्री लाईब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था तथा अन्य उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर आनंद समाज वाचनालय भी गए। वहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों से चर्चा कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। जिला प्रशासन द्वारा शहर के मध्य में युवाओं के अध्ययन के लिए लाईब्रेरी-रीडिंग जोन की व्यवस्था की गई है। आनंद समाज वाचनालय के अलावा मोतीबाग परिसर में तक्षशिला रीडिंग जोन और नालंदा परिसर लाईब्रेरी भी उपलब्ध है। इन स्थानों में अनुकूल वातावरण और बेहतर सुविधाओं में अध्ययन किया जा सकता है। कलेक्टर ने आनंद समाज वाचनालय के ऊपर हॉल का भी निरीक्षण किया सुविधाओं के विस्तार से निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।