रायपुर। प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती प्रीति उपाध्याय ने आज दो वार्डों की संयुक्त मीटिंग के दौरान पीसीसी द्वारा नियुक्त रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रभारी दीपक मिश्रा को बायोडाटा सहित आवेदन देकर रायपुर महापौर टिकट हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान रायपुर नगर निगम के दो पूर्व महापौर प्रमोद दुबे एवं एजाज ढेबर उपस्थित थे।
प्रीति उपाध्याय ने रायपुर दक्षिण विस प्रभारी को महापौर टिकट के लिए सौंपा आवेदन
