जमाने बाद राजीव भवन वाला मार्ग हुआ कब्जा मुक्त, आम जनता के बीच से उठने लगे थे सवाल

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नगर निगम द्वारा आज शंकर नगर चौक से अनुपम नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर ठेला लगाकर व्यवसाय कर यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 30 ठेलों को जप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि वीआईपी लोगों की गाड़ियां ज्यादातर इसी रास्ते से गुजरती हैं। सबसे अहम् बात तो यह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) भी इसी रास्ते पर पड़ता है। आम जनता की ओर से लगातार सवाल उठते रहा था कि क्या मंत्रियों व दिग्गज नेताओं की निगाहें राजीव भवन के बाजू से हुए इन अवैध कब्जों पर नहीं जाती।

अवैध ठेलों को हटाने की कार्रवाई निगम के जोन क्रमांक 9 अमले द्वारा की गई। निगम के अपर कमिश्नर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर शहर भर के सड़कों को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शंकर नगर चौक से लेकर अनुपम नगर चौक तक की सड़क पर नगर निवेश की टीम ने कब्जामुक्त करने की कार्रवाई की। जप्त ठेलों को जोन क्रमांक 9 के मोवा स्थित कार्यालय में लाकर रखा गया है। बाद में उनमें से कुछ ठेलों को सड़क पर फिर से नहीं लगाने की शर्त पर छोड़ भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *