सनातन सेना का जननायक सम्मान समारोह

रायपुर। जगद्गुरु स्वामी रविशंकराचार्य महाराज ने कहा कि आज समाज में पालक अपने बच्चों को अच्छे पदों पर देखने के लिए उनकी शिक्षा पर जोर देते हैं लेकिन हमारे रीति रिवाज, संस्कार, धर्म की शिक्षा के प्रति लापरवाह हैं। समाज के साथ ही साधु संतों की भी जबाबदेही है कि वो नई पीढ़ी को धर्म के प्रति जागृत करें। यह विचार व्यक्त करते हुए स्वामी महाराज ने नवगठित सनातन सेना को शुभकामनायें देते हुए बेहतर कार्य करने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह, मुंबई के प्रसिद्ध व्यवसाई सांवरमल खंडेलवाल, प्रातः इंडिया की बिज़नेस हेड सीमा पारेख, भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, चैम्बर सलाहकार भरत बजाज, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय सहाय, आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तपेश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर चंदनानी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सौ से अधिक सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संस्था से जुड़े व्यक्तित्व को जननायक सम्मान से विभूषित किया गया। सिविल लाइन्स स्थित वृन्दावन सभागार में बालिका शीतल देवांगन द्वारा श्री हनुमान चालीसा के पाठ से सभागार भक्तिमय हो गया तो प्रसिद्ध गीत सास गारी देबे की गायिका प्रभा जोशी ने गुरु गंगाराम शिवहरे के अमर गीत चोला माटी के हे राम सहित भजन प्रस्तुत किया। ब्राइट फाउंडेशन, वक्ता मंच, जैन संवेदना ट्रस्ट, हर संभव फाउंडेशन, प्रांजल समिति, प्रकृति पर्यावरण समिति सहित कई संस्थाओं से जुड़े व्यक्तित्व के साथ कैलाश छाबड़ा, कोमल व्यास शर्मा, जया रेड्डी, लक्ष्मी नारायण लाहोटी, अनुराधा यदु, शशि यादव, मेधा तिवारी, आशीष जैन, दिनेश साहू, शेखर चौहान, प्रहलाद दमाहे, स्वरुप भट्टाचार्जी, पी. एल. एन. लक्की, अमिताभ बांधे, भरेंद्र ठाकुर अंटू, एन. श्री. निवास राव, मोहन वर्ल्यानी, जितेंद्र गोलछा, मनोज पारख, श्रीनिवास रेड्डी, राधा राजपाल, परमजीत सलूजा, सहित कई व्यक्तित्व को जननायक सम्मान से विभूषित किया गया। संचालन दिव्यांशी शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *