रायपुर। नए शिक्षण सत्र के साथ छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव चल रहा है। इसी क्रम में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के शांति नगर स्थित पी जी उमाठे अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर एवं पार्षद कामरान अंसारी अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर गणवेश वितरण कर नए शिक्षण सत्र के पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरित की। वार्षिक शिक्षण एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकल वितरण भी किया गया। विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों ने शाला परिसर के चारों ओर लाइट व्यवस्था, विद्यालय नामकरण के लिए साइन बोर्ड, सीढ़ियों की मरम्मत, मध्यान्ह भोजन के लिए शेड निर्माण, पार्किंग के लिए शेड निर्माण, छत पर बाउंड्री वॉल, परिसर में सीसी टीवी कैमरे की व्यवस्था, कक्षाओ में उच्च तकनीक शिक्षण हेतु स्मार्ट बोर्ड की मांग की। मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन जन प्रतिनिधियों ने दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विद्या सक्सेना,आलोक दीक्षित, लता चंद्राकर, विद्या निगम, सुषमा दुबे, नंदा पिल्ले, तारा त्रिपाठी, महिमा गौतम सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।